बक्सर : लॉकडाउन के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जहां सख्ती करनी पड़ रही है। वहीं कई दफा कार्रवाई के दौरान पुलिस र्किमयों को लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है। गुरुवार की शाम ऐसा ही एक मामला नगर थाना अंतर्गत थाना चौक पर उस वक्त सामने आया। जब सात बजे के करीब ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को चौक से गुजरते देख रोक दिया। पुलिस ने प्रतिबंध का हवाला देते हुए देर शाम सड़क पर बगैर किसी अनुमति पत्र के निकलने का कारण पूछा। तब बाइक सवार ने दवा के लिए आने की बात बताई। इस बीच वहां मौजूद यातायात प्रभारी ने सख्ती बरतते हुए प्रतिबंध का उल्लंघन कर बगैर हेलमेट चलने पर एक हजार रुपया जुर्माना भरने को कहा। इस बीच बहस करते हुए बाइक सवार अचानक पदाधिकारी से उलझ गया और हाथ चलाते हुए कंधे पर लगा बैज नोंच डाला। युवक को उग्र होते देख चारों तरफ खड़े जवान दौड़ पड़े और उसे नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। आरोपित की पहचान चक्की के भोला डेरा निवासी संतोष कुमार यादव पिता भूलन यादव के रूप में की गई। घटना की पुष्टि करते नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में यातायात प्रभारी अंगद सिंह के बयान पर आरोपित के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें लॉकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में लगे ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी से उलझने, मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 19 लोगों की हुई पहचान, सभी हुए क्वारंटाइन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस