गोपालगंज : पड़ोसी जिला सिवान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पिछले पांच दिनों से जिले की सीमा पर कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। 24 घंटे पुलिस की टीम मुख्य पथ से लेकर पगडंडियों पर भी नजर रख रही है। चाहे जिले की सीमा से लगे बिहार के अन्य जिले हों या उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इलाके। किसी भी इलाके में बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। ऐसे में पिछले चार दिन से दूसरे जिलों की सीमा से कार्यालयों में पहुंचकर काम करने वालों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जिले की सीमा पड़ोसी जिले सिवान, बेतिया, मोतिहारी तथा छपरा जिले के अलावा उत्तरप्रदेश के देवरिया व कुशीनगर जिले से जुड़ी हुई है। हाल ही में कोरोना के अधिक मरीज पड़ोसी जिले सिवान में मिले हैं। सिवान जिले की सीमा से गोपालगंज के अलावा पड़ोसी उत्तरप्रदेश का देवरिया जिला सटा हुआ है। दोनों जिलों के लोगों का व्यवसाय भी कई मामलों में जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस बात की आशंका है कि सिवान जिले के लोग पड़ोसी जिले देवरिया के रास्ते जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। जिसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के कई इलाकों की सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही इस इलाके से होकर किसी को भी जिले की सीमा में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। उधर, उत्तरप्रदेश की पुलिस भी सीमावर्ती इलाकों में कड़ी नजर रख रही है। हाईवे से होकर आने वाले वाहनों को जांच के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
मथुरा में हादसे में पिता-पुत्री सहित चार लोग घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस