बक्सर : जिले के डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर इलाके में दो लोगों के कारोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक हलका पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। उक्त इलाके को तीन और सात किलोमीटर के दो लेयर के दायरे में सील कर दिया गया है। उक्त आशय की पुष्टि करते हुए उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रशासन इलाके को सेनेटाइज करने में जुटा हुआ है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोज की जा रही है।
डीडीसी ने बताया कि जो दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में आए 19 लोगों की अब तक पहचान की गई है। उन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। डीडीसी ने बताया कि उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि देर रात तक उन सभी को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। डीडीसी ने बताया कि अब तक 190 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें गुरुवार को मिले दो पॉजिटिव मरीजों को छोड़ दिया जाए तो शेष 188 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव ही है। बहरहाल, जिले में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर लगातार बैठक की जा रही है और पल-पल की रिपोर्ट तलब की जा रही है। बताया जाता है कि प्रशासन ने उक्त इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और इस दौरान एहतियात के सारे कदम उठाए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस