हुसैनगंज (सिवान) । थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में मंगलवार को हुई हिसक झड़प में दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पक्ष के विनोद राम की पत्नी इलायची देवी के आवेदन पर अभिषेक पांडेय, ओमप्रकाश चौधरी, दीपक कुमार, विवेक कुमार, मन्नू कुमार, आनंद कुमार, अजय कुमार, हिमांशु पांडेय, रितेश पंडित, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, बिगु पंडित, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार, दीवाना पांडेय, रवि राज व नितेश पांडेय को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से नितेश पांडेय के आवेदन देकर चार लोगों क्रमश: विनोद राम, अजय राम, ओमप्रकाश राम एक अन्य को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पांच आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। जेल जाने वालों में नितेश पांडेय, रविराज, विनोद राम, अजय राम ओमप्रकाश राम शामिल है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ज्ञात हो कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिसक झड़प हुई थी। इसमें लाठी-डंडे के साथ दो गोलियां भी चलाई गईं थी। इसमें दोनों पक्षों से कुल 13 लोग घायल हुए थे।
कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए 8.12 लाख घरों की स्क्रीनिग शुरू यह भी पढ़ें
-----
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस