पूर्णिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के बीच आवश्यक सेवा सुचारू रूप से संचालन के लिए अब ई पास निर्गत किया जा रहा है। आवश्यक सेवा या जरूरी कारण वालों को ही यह पास निर्गत किया जा रहा है। पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सर्विस ऑनलाइन डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन के वेबसाइट पर जाकर ई पास सेवा पर क्लिक कर आवेदन संबंधित सभी जानकारी भरना है। ऑनलाइन किए गए आवेदन का जांच पड़ताल बाद जिला स्तर पर पास निर्गत किया जा रहा है। बताते चले कि लॉकडाउन से पहले पास में भी कुछ छूट दी गई थी। लेकिन पास का गलत इस्तेमाल होने की वजह और पारदर्शिता को लेकर ऑनलाइन ई पास सिस्टम शुरू किया गया है। बताते चलें कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में घर से बाहर निकलने वालों पर अधिक सख्ती बरती जा रही है। सरकारी कार्यालय, बैंक, आवश्यक सेवा के कामकाज में जुड़े लोग के पहचान पत्र के साथ कार्यालय जाना है। इसके अलावा आपातकाल सेवा को छोड़कर जरूरी काम वाले सभी वाहनों को पास की अनिवार्यता कर दी गई है।
पेट्रोल पंप संचालक ने बांटे 1000 मास्क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस