बिहार के 27 जिलों में 21अप्रैल से मिल सकती है थोड़ी छूट।

16 Apr, 2020 10:11 AM | Saroj Kumar 372

कोरोना मरीजों में हर आए दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में आंकड़ा 72 पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों घर में रहने की जरुरत है. पीएम मोदी ने लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में उन्होंने छूट देने की भी बात की है.
14 अप्रैल को जब लॉक डाउन की अवधि समाप्त हो रही थी, तो लोगों ने तमाम क्षेत्रों में छूट मिलने की मांग रखी, जहां कोरोना के संक्रमण नहीं पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेनों के परिचालन के भी अफवाहें उड़ी क्योंकि रेलवे की ओर से एडवांस में लाखों टिकटों की बुकिंग की गई. बिहार में अभी फिलहाल 11 जिलों में ही कोरोना का संक्रमण फैला है.
21 अप्रैल से कुछ खास इलाकों में छूट दी जा सकती है, जहां कोरोना का ख़तरा बिलकुल भी नहीं है. बिहार में ऐसे 27 जिले हैं. जहां एक भी मामला सामने नहीं आया है.


इन जिलों में मिल सकती है छूट -
आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा,जमुई, बांका, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिमी चंपारण (बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली 

अन्य समाचार