कोरोना जांच के दौरान 2 कैदी PMCH से फरार, आइसोलेशन वार्ड के बाथरूम की खिड़की से हुए फरार।

16 Apr, 2020 09:53 AM | Saroj Kumar 3296

जेल भेजने के पहले बुधवार की दोपहर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में कोरोना जांच के लिए आए दो कैदी बाथरूम की खिड़की से फरार हो गए। इस संबंध में पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कैदी आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए हैं। वहां हथकड़ी लगाकर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रह सकता। आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।


बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में चोरी के आरोप में दुजरा मछली मंडी से सन्नी, दीपक और छोटू को गिरफ्तार किया था। तीनों को कोर्ट में पेश कराने के बाद कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच में लाया गया। उनके सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। सन्नी और दीपक एक कमरे में थे, जबकि छोटू को दूसरे कमरे में रखा गया था। मौका पाकर सन्नी और दीपक बाथरूम में गए और खिड़की से कूदकर भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को जानकारी दी। पीएमसीएच ओपी प्रभारी अमित कुमार ने खोजबीन की, लेकिन उनका अता-पता नहीं चला।

अन्य समाचार