पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सोमवार को सरकार के निर्देशानुसार दिए जाने वाले मुफ्त राशन का वितरण विधिवत शुरू हो गया है। लाभुकों ने बताया कि हम लोगों को सरकार के द्वारा लॉकडाउन के कारण डीलर के यहा मुफ्त में राशन मिल रहा है जिससे हम लोगों का घर में चूल्हा जलाने में अब किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। दरअसल लॉकडाउन के कारण लोगों को कामकाज नहीं मिल पा रहा है लोग अपने घरों पर रह रहे हैं। जिस कारण सरकार का यह फैसला सभी तबके के लोगों के लिए हितकारी है। लोगों ने इसके लिए प्रशासन व सरकार को धन्यवाद दिया है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार चावल और गेहूं तो मिल रहा है लेकिन सरकार ने जो घोषणा की थी कि दाल भी दिए जाएंगे लेकिन अब तक किसी भी डीलर के यहा दाल की व्यवस्था नहीं की गई है।
खुले मैदान में शिफ्ट करायी गयीं फल और सब्जी की दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस