गोपालगंज : शहर को स्वच्छ तथा साफ सुथरा रखने में जुटे सफाई कर्मी अब मास्क व ग्लब्स लगाकर सड़कों तथा गली मोहल्ले में झाडू लगाएंगे। नहर परिषद ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए दौ सौ सफाई कर्मियों की कोरोना फाइटर टीम गठित किया है। बुधवार को इन कोरोना फाइटरों के बीच नगर परिषद में मास्क व ग्लब्स का वितरण किया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार तथा मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कयिा है। लॉकडाउन के दौरान शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने कोरोना फाइटर टीम किया है। इस टीम में नगर परिषद में कार्यरत 200 सफाई कर्मी शामिल हैं। ये कोरोना फाइटर शहर के सभी वार्ड में जाकर झाडू लगाने, कचरा उठाने तथा नाले की साफ सफाई करने का कार्य कर रहे हैं। इन सभी कर्मियों को जरूरी उपकरण नगर परिषद ने उपलब्ध कराया है। सफाई कमियों के बीच मास्क, ग्लब्स, पहनने के लिए सुरक्षा कीट दिया गया है। ताकि कार्य के दौरान सफाई कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, निशाने पर रहे बेवजह घर से निकलने वाले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस