गोपालगंज : पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाने जाने के बीच प्रशासन शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के लिए अभियान चला रहा है। ऐसे में दुकान पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए पहल शुरू किया है। इस पहल के तहत अब दुकान के सामने बनाए गए घेरा में खड़े होने वाले ग्राहकों को ही दवा दी जाएगी। जो लोग घेरा में खड़ा नहीं होकर दुकान के काउंटर पर सीधे पहुंचेंगे उन्हें दुकानदार दवा नहीं देंगे। कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित दवा की दुकानों पर निशान लगा कर लोगों के खड़ा होने के लिए गोले बनाए गए हैं। इस घेरे में खड़ा होकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोग दवाइयां ले सकेंगे। कुचायकोट बाजार के दवा के दुकानदारों द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास की काफी लोग पालन भी कर रहे हैं ।इन दुकानों को देख दूसरे दुकानदार भी अपने-अपने दुकानों के आगे निशान लगाकर ग्राहकों के खड़ा होने के लिए जगह निर्धारित कर रहे हैं। कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित एक दवा की दुकान के मालिक अजय पाठक ने बताया कि बीडीओ दीपचंद जोशी के सुझाव पर उन लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए दुकान के सामने घेरा बनाया है। दुकान के बाहर चुना या पेंट लगाकर निशान बना देने से ग्राहकों को भी दुकान के बाहर इंतजार करने में सहूलियत हो गई है। इस तरह लोगों के बीच शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि खासकर सुबह व शाम को दवा की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग जाती है। ग्राहक एक-दूसरे के नजदीक आकर दवा खरीदने लगते थे। लेकिन अब दुकान के सामने घेरा बना दिए जाने से दवा खरीदने के दौरान भी ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहती है।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, निशाने पर रहे बेवजह घर से निकलने वाले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस