औरंगाबाद । राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने राज्य के बाहर रह रहे मजदूरों का सर्वे कराकर संबंधित राज्य सरकारों से बात कर उन तक राहत सामग्री मुहैया कराने की सरकार से मांग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लॉकडाउन तक गांव-गांव सर्वे कराकर गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार की घोषणाएं जमीनी हकीकत से दूर है। वार्डवार एवं घर घर व्यक्ति-व्यक्ति मास्क व सेनिटाइजर एवं साबुन वितरण कराया जाना चाहिए। दिहाड़ी मजदूरों एवं मनरेगा मजदूरों की स्थिति बद से बदतर हो रही है। आम आदमी को रोजी-रोटी और वस्त्र की आवश्यकता है ।आज मजदूरों को मजदूरी की, गरीबों को खाना और दवा की तथा बेघर लोगों को आवास की आवश्यकता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस