संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के नदी कान्ही क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय माणिकपुर में ग्रामीणों के सहयोग से संचालित क्वारंटाइन सेंटर के सफल संचालन कराने में मदद के लिए जदयू नेता संजय महतो ने माणिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एसआइ रवींद्र सिंह, रवींद्र यादव, शालिग्राम सिंह, स्वास्थ्य कर्मी डॉ. खान, स्थानीय डॉ. नारायण महतो सहित क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे 20 मजदूरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जदयू नेता संजय महतो ने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा संचालित होम क्वारंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों से आए स्थानीय लोगों को रखा गया था। इसमें माणिकपुर ओपी पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीणों का अहम योगदान रहा। मौके पर पवन चौधरी, दीपक पटेल, ब्रजेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।
भूमि विवाद में मारपीट में जदयू नेता सहित कई घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस