सिवान । लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को ले पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। प्रशासन द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से बाइक से घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। कहीं-कहीं बाइक वालों से उठा-बैठक कराई तो कहीं उनकी बाइक जब्त की कार्रवाई की है तो कहीं उनसे जुर्माना की वसूली की गई है। जानकारी के अनुसार महाराजगंज शहर की सड़क पर बेवजह चक्कर काटने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आठ बाइक चालकों का चालान काटा गया और दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए उठा-बैठक कराई गई। शहर के रामलखन सिंह चौक, राजेंद्र चौक, नखास चौक, शहीद चौक पर पुलिस ने वाहन चेकिग अभियान चला कर बिना किसी वजह से घर से बाहर घूमने निकलने बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में 8 बाइक चालकों से 8 हजार जुर्माना ऑद स्पॉट वसूला गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए चेकिग अभियान जारी रहेगा। बसंतपुर थाने के एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह व सोचन राम ने मंगलवार की देर शाम तक मुख्यालय के सब्जी मंडी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बेवजह घर से निकले 14 बाइक चालकों से दो हजार के दर 28 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूला। हुसैनगंज पुलिस ने हुसैनगंज चट्टी स्थित चारमुहानी पर दर्जनों बाइक जब्त कर थाना लाया सीओ सह मजिस्ट्रेट सिद्धनाथ सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा। रघुनाथपुर थाना द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दो दर्जन बाइक जब्त की गई।
आज से कोरोना को ले घर-घर जाकर सर्वे करेंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस