लॉकडाउन के चलते सरकार की संचालित कई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर सरकार ने राशि भेजने का निर्णय लिया है। ताकि योजनाओं का लाभ पाने के लिए लाभुकों को समूह में जुटना न पड़े। आइसीडीएस विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों व गर्भवती व धातृ महिलाओं को प्रत्येक माह मिलने वाला टीएचआर की जगह पर अब उनके खाते में राशि विभाग भेजेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस रश्मि कुमारी ने बताया कि कैमूर जिले में एक लाख 57 हजार 660 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन सभी से 20 अप्रैल तक खाता संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिसमें से अब तक 31955 खाता संख्या उपलब्ध हो चुकी है। वहीं 32540 आधार संख्या भी उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह का टीएचआर का वितरण किया जा रहा है। अगले माह की राशि खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने टीएचआर वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिग को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
लॉकडाउन में असहाय पशुओं पर ध्यान दे रहा विभाग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस