संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जीविका के सौजन्य से सैकड़ों जीविका दीदीयों के बीच मास्क, साबुन, सैनिटाइजर आदि का वितरण मंगलवार को किया गया। प्रतापगंज प्रखंड से सटे त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिहरपट्टी में जीविका के बुककीपर संजय कुमार एवं जीविका के सीएम पम्मी कुमारी ने अपने पंचायत अधीनस्थ सभी जीविका दीदीयों के बीच सभी सामग्रियों का वितरण करते हुए कोरोना संक्रमण के लक्षण, उसके उपाय सहित शारीरिक दूरी के पालन करने के फायदे पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। बुककीपर ने पंचायत के विभिन्न स्थलों पर जीविका दीदीयों को एकत्रित कर सामग्रियों का वितरण कर सभी को जागरूक करते हुए कहा कि सभी दीदी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर समाज के लोगों को जागरूक करें और स्वयं भी जागरूक रहें। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग कोरोना वायरस को हल्के में लेने के साथ-साथ लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते दिख रहे हैं। जो बड़ी अनहोनी को आमंत्रित करने के समान है। ऐसे में आप सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि समाज के लोगों के बीच डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करने को प्रेरित करें। थोड़ी सी लापरवाही के कारण हम सबका जीवन खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने जीविका दीदीयों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं जागरूक रहकर जागरूकता के संदेशों को अपने-अपने समाज में फैलाए। इस मौके पर समाजसेवी योगेंद्र पासवान, कौशल साह, अनमोल ठाकुर आदि मौजूद थे।
लॉकडाउन में गृहणियां कर रहीं समय का सदुपयोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस