बक्सर : कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जब पूरा देश एकजुट हैं, तो भोजपुरी संगीत जगत भला पीछे कैसे रह सकता है। भोजपुरी के चर्चित गायक विनय मिश्रा ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जन-जागरुकता गीत जीवन जनि दांव पर लगइह, बहरियां मत जइह, कोरोना महामरी से बचइह..गाकर आम लोगों और श्रोताओं को जागरूक कर रहे हैं। गायक मिश्रा से ही संदेश दे रहे हैं कि इस महामारी में समझदारी ही बचाव है।
पूर्व में भी विनय अपने कई एलबम में मतदाता जागरूकता गीत, बाल विवाह उन्मूलन गीत, स्वच्छता अभियान गीत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान गीत, जल-जीवन हरियाली गीत, गंगा बचाओं गीत तथा दहेज उत्पीड़न पर गीत गाकर समाजिक कार्य में अपनी सहभागिता निभाई है। नावानगर प्रखंड क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी विनय मिश्रा लोक गायकी के क्षेत्र में बेहतर स्थान बना चुके हैं। इन्होंने बताया कि जन जागरुकता के गीतों में भोजपुरी के मशहूर गीतकार कमल किशोर राजू, पशुपति दुबे, रामप्रताप दुबे, राहुल मिश्रा, बब्लू कुमार, राजनाथ दुबे और रूपेश कुमार सहित कई लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिनके साथ मिलकर यूट्यूब के माध्यम से वे जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
मासिक टिकट कटाने वाले यात्रियों को भूल गया रेलवे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस