मधेपुरा। लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में ग्वालपाड़ा निवासी कुंदन कुमार के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। आवेदन के आधार पर उन्होंने आरोप लगाया गया है। शनिवार को गश्ती के दौरान ग्वालपाड़ा निवासी कुंदन कुमार अपना इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का दुकान खोल कर बैठे हुए थे। जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर लॉकडाउन किया गया है। सरकार के द्वारा लॉकडाउन के समय तक सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की छूट दी गई।अन्य दुकान खोला जाना कानूनी अपराध माना गया है।इसको लेकर हिदायत दिए जाने के बाद भी गश्ती से लौटने के दौरान भी कुंदन कुमार अपना दुकान खोले हुआ था। ग्वालपाड़ा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की कुंदन कुमार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आग से घर और सामान जलकर राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस