बक्सर : देश में जारी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से फैलती जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान आम अवाम को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में पीड़ितों के अलावा आमलोग भी जरूरतमंदों की श्रेणी में आते जा रहे हैं और लगातार इनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए बक्सर पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग में हर वक्त एक इंस्पेक्टर, एक एसआई तथा एक एएसआई के अलावा पांच सिपाहियों को तैनात किया गया है। इसके लिए बक्सर पुलिस द्वारा एक हेल्प लाइन नम्बर 06183-295220 जारी किया गया है। जहां फोन कर किसी भी समय किसी भी प्रकार की मदद अथवा सहायता प्राप्त की जा सकती है। जिला वासियों की सेवा के लिए बक्सर पुलिस सदैव तत्पर और सक्रिय है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस