संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल) : सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के उत्तरी भाग में कोसी नदी के सभी घाटों पर पुलिस ने पहरेदारी तेज कर दी है। ऐसा नेपाल से आने वाले लोगों को रोकने के लिए किया गया है। भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ली, लौकहा, कल्याणपुर, बलथरवा, दूधैला आदि नदी घाट हैं, जिस रास्ते लोगों की आवाजाही होती है। बताया कि पूर्व में कोसी नदी के रास्ते नेपाल क्षेत्र से लोग आते-जाते रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर जब से लॉकडाउन किया गया तब से इन घाटों पर आवाजाही कम हो गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा में किसी भी जगह से प्रवेश कर कोई भी व्यक्ति नदी के रास्ते पूर्वी तटबंध पर नहीं पहुंचे इसके लिए पूरी तत्परता रखी जा रही है। उधर नेपाल से कोरोना पीड़ितों की भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने की कोशिश संबंधित खबर आने के साथ ही एसएसबी के जवान पूर्वी तटबंध पर गश्त तेज कर रहे हैं। भपटियाही थाना क्षेत्र के उत्तरी भाग में अब लोगों को दिन में भी बिना कारण तटबंध या उसके इर्द-गिर्द आने पर रोक लगा दी गई है। अनावश्यक घूमने वाले लोगों को एसएसबी जवानों द्वारा कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
सर्दी-खांसी की दवा लेने के लिए देना होगा आधार की छाया प्रति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस