बक्सर : पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कानून का पालन कराना। इन दिनों कोरोना से जंग में पुलिस का दूसरा रूप सामने आ रहा है, जब इस मुश्किल घड़ी में आम लोगों की मदद के लिए खड़ी है। ऐसा ही एक मामला तब आया, जब कैंसर की एक मरीज को दवा खत्म हो गई और स्वजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने अपनी गाड़ी और जवान को भेजकर पटना से दवा मंगाकर मरीज को उपलब्ध कराया।
मामला नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित एक 65 वर्षीय महिला का है जो विगत डेढ़ वर्षों से मुंह के कैंसर से पीड़ित थी। महिला का इलाज कोलकता में चल रहा था। इसी बीच किसी काम से बक्सर स्थित अपने आवास आई और लॉकडाउन में फंस गई। साथ लेकर आई दवा जब खत्म होने पर बक्सर में खोज हुई, लेकिन यहां दवा नहीं मिली। थक हार कर उनकी पौत्री ने पुलिस अधीक्षक बक्सर उपेंद्रनाथ वर्मा को फोन कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। पूरी बात की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने वाट्सएप्प पर दवा का नाम लिखकर मंगवाया। उसके बाद अपने एक सिपाही को उन्होंने विशेष गाड़ी से पटना भेजकर पूरे एक महीने के दवा की खुराक मंगाकर मरीज के घर पहुंचा दिया। पुलिस अधीक्षक ने जो मानवता का परिचय दिया, उसके लिए पीड़ित परिवार के सदस्य एसपी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग का गठन ही सेवा भावना के साथ किया गया है जिसके सेवा का कोई निश्चित दायरा नहीं है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस