नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज गीताघाट कालोनी निवासी वीरेंद्र सिंह के घर में किराये पर रह रहे कृषि समन्वयक दीपक सिंह के फ्लैट से शनिवार की रात चोरों ने चोरी कर ली। इस मामले में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार, चोरी की घटना के समय मकान में ताला बंद था। जानकारी के अनुसार, पीड़ित कृषि समन्वयक दीपक सिंह और मकान मालिक दोनों घटना के समय मकान में नहीं थे। सूत्रों के अनुसार मकान मालिक शहर में स्थित दूसरा मकान अवधूत नगर में थे। घर में घुस चोरों ने 80 हजार नकद व दो लाख रुपया का आभूषण घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। कर जानकारी के अनुसार फजलगंज मकान मे किराये पर रह रहे कृषि समन्वयक ने पुलिस को घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। घटना के समय कृषि समन्वयक विभागीय कार्य को ले मुख्यालय से बाहर गए हुए थे। घर के पीछे से दीवाल फांदकर घर मे प्रवेश कर गए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चले कि लॉकडाउन के दौरान शहर में चोरी की घटनाओं को ले शहरवासी हतप्रभ है। एक सप्ताह पहले फजलगंज स्थित डीएम आवास के सामने एक मकान में चोरी के अलावा बस पड़ाव के कई दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। नाम नहीं छापने के शर्त पर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि लॉकडाउन के दौरान जब आम लोगों को रात में आना जाना बंद है, दूसरी तरफ इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी रात गश्ती कर रही है, फिर भी चोरी हो रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस