सिवान । सराय ओपी क्षेत्र के हरदिया मोड़ स्थित धर्म कांटा के समीप रविवार की सुबह एक कबाड़ की दुकान में बिजली का तार टूट कर गिर गया, इस कारण दुकान में आग लग गई। इस अगलगी में 30 हजार की संपत्ति का नुकसान दुकानदार को हुआ। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वहीं आग की लपटों को देख घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली का तार टूट कर कबाड़ की दुकान में गिर गया, जिससे आग लग गई। दुकान के बगल में सर्विसिग सेंटर वाले दुकानदार ने आग को पानी के फुहारे से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण सफलता हासिल नहीं हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और कबाड़ दुकान के मालिक लक्ष्मीपुर निवासी अयूब खान को घटना की सूचना दी इसके बाद दुकान मालिक भी अपने दुकान पर पहुंचे और दमकल की मदद से आग को बुझाने में जुट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में लगभग तीस हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई।
अगलगी की घटनाओं में दो झोपड़ियां जलीं, एक लाख की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस