खड़गपुर की महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : नगर पंचायत के एक मुहल्ला से आइबी की रिपोर्ट के आधार पर मरकज में शामिल हुए लोगों के संपर्क में आने के संदेह में महिला को जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर भेजा गया था। इसके बाद महिला का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता ने बताया कि महिला का गुरुवार को सैंपल लेने के लिए तीन सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचा। जहां आइसोलेशन सेंटर में ही महिला की जांच के सैंपल लिए गए। जांच टीम द्वारा महिला के नाक और गले का सैंपल लिया गया। जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया था। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब महिला को घर में ही क्वारंटीन में रहने को कहा गया है ।

बाजार में जरूरत की सभी सामग्री है उपलब्ध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार