प्रखंड क्षेत्र के बेलौंजा गांव के बधार में रविवार को आग लगने से दस एकड़ से अधिक खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटे देख दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी के अलावा डंडे से पीटकर आग पर किसी तरह काबू पाया। गांव के नजदीक आग लगने से बगल के केशनाथ साह का घर भी जल गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह में बेलौंजा गांव के कुम्हार टोला के पास विद्युत शॉर्ट सर्किट से खेत में अचानक आग पकड़ ली। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर गांव वाले जब तक जुटते आग की लपटे तेज हो गई। इस दौरान दारानगर के पैक्स अध्यक्ष दिनेश मेहता समेत कई किसानों लगभग दस एकड़ में खेत खड़ी गेहूं की फसल जल गई है। पास के केशनाथ साह घर में भी आग पकड़ ली, हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से घर में लगी आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से क्षति का आकलन करा उचित समुचित सहायता दिलाने की मांग की है।
खनन क्षेत्र से गिट्टी लदे दो ट्रैक्टर को किया गया जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस