संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है। लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे पूरी तरह से ठप हैं। लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद हैं। ऐसे कठिन समय पर कुछ लोग मानवता के लिए काम कर रहे हैं और लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं। इसी क्रम में राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने बुधवार को बलुआ बाजार एवं ललितग्राम क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कोरोना वायरस रोकथाम के लिए लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, मेडिकल स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया। वहीं विभिन्न पंचायतों में गरीब, निसहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच अनाज एवं मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बलुआ बाजार थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष बैजू समेत सभी थानाकर्मी को सैनिटाइजर, मास्क और साबुन दिया। कहा कि उन्हें भी सावधानी और सतर्क रहने की जरूरत है।
जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस