अब अमेरिका के 480 से ज्यादा नौसैनिक कोरोना संक्रमित, सेना और वायुसेना भी हुआ कोरोना से प्रभावित

12 Apr, 2020 01:50 PM | Saroj Kumar 459

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचाया हुआ है और इस समय कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब अमेरिका की सेना भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गई है। अमेरिका के 480 से ज्यादा नौसैनिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट जहाज के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उसके तीन हजार सैनिक कोरोना पॉजिटिव हैं। इसकी वजह से अमेरिकी सेना की सभी गैर जरूरी गतिविधियां रुक गई हैं। सैनिकों का प्रशिक्षण और उनकी भर्ती भी नहीं हो रही है। कोरोना वायरस ने अमेरिकी नौसेना को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद सेना और फिर वायुसेना प्रभावित हैं।

अन्य समाचार