औरंगाबाद । दाउदनगर थाना में पदस्थापित जमादार अरुण कुमार की मौत मामले की जांच शनिवार को सार्जेंट मेजर अभय कुमार सिंह ने किया। सार्जेंट मेजर यहां के थानाध्यक्ष रह चुके हैं। मेजर ने जमादार के उस कमरे को देखा जहां खुदकशी की थी। थाने के पुलिसकर्मियों से भी आत्महत्या मामले में पूछताछ की।
जमादार की पत्नी पिकी देवी के द्वारा एसपी दीपक वर्णवाल को दिए गए आवेदन में लगाए गए आरोप के मामले में भी सर्किल इंस्पेक्टर शंभू यादव एवं रीडर मो. अब्बु सुफियान खान से पूछताछ की। जमादार की पत्नी ने इंस्पेक्टर एवं रीडर पर अपने मृतक पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है। प्रताड़ना से तंग आकर पति के द्वारा आत्महत्या करने का आरोप पत्नी ने लगाई है। सार्जेंट मेजर में पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन में लगाए गए सभी आरोपों के बारे में पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान इंस्पेक्टर एवं रीडर ने मृतक जमादार को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं करने की बात कही। मेजर ने बताया कि एसपी के द्वारा जमादार आत्महत्या मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देश पर घटना की जांच की गई है। थाना के पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई है। पत्नी के आवेदन में लगाए गए आरोप मामले में इंस्पेक्टर एवं रीडर से पूछताछ की गई है। आत्महत्या के सभी बिदुओं के बारे में जानकारी ली गई है। जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी।
लाभुकों को 15 के बाद मिलेगा मुफ्त अनाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस