जमुई। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ एटक के जिला अध्यक्ष अनीता अंशु तथा जिला संयोजक रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार है। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। इसलिए सेविका-सहायिका संघ द्वारा एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का समर्थन बिहार राज आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एटक के जिला सचिव विनीता राय, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष आराधना कुमारी, चकाई से कुसुम देवी, सोनो से रीना कुमारी, झाझा से सुमित्रा देवी, संजू, रेखा गिद्धौर से आशा देवी, बरहट से रीना देवी, मीना कुमारी, लक्ष्मीपुर से शकुंतला कुमारी, खैरा से सुधा देवी, सिकंदरा से रंजू कुमारी व जिला के सभी सेविका सहायिकाओं ने किया है।
क्वारंटाइन सेंटर पर लटक रहा ताला, नहीं ठहर रहे एक भी परदेसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस