सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ऊपरी मंजिल पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हंगरी के नागरिक का एक लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट और चार हजार रुपये चोरी हो गए। इस घटना से सनसनी फैल गई है।
बताया जाता है कि 10 दिनों पहले लॉकडाउन की अवधि में मांझी में घूमते हंगरी के नागरिक विक्टर जीको को पुलिस ने पकड़ा था। एहतियात के तौर पर उसे जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जांच रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेशन वार्ड में रखने की सलाह दी थी। उसकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट चार दिनों पहले ही निगेटिव आई है। लेकिन लॉकडाउन के कारण अस्पताल से उसे छुट्टी नहीं दी गई। उसे अस्पताल में ही रखा गया है। इस बीच उसके सामान चोरी हो गए। घटना से विदेशी नागरिक काफी दुखी है।
हद तो यह कि सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। बावजूद इसके चोरी की इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर निशान खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है और इसकी जांच चल रही है।