पटना के डीएम का निर्देश- ट्यूशन फीस के अलावा अन्य चार्ज नहीं लें स्कूल

11 Apr, 2020 11:59 AM | Saroj Kumar 536

पटना के डीएम कुमार रवि ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि बच्चों से एक माह की ट्यूशन फीस लें। अभिभावकों से एक साथ तीन माह का फीस लेने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कहा है कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे की ट्यूशन फीस भी देने में सक्षम नहीं है तो ऐसे बच्चों का नामांकन नहीं काटा जा सकता है। यदि कोई भी स्कूल प्रबंधन इस आदेश का अनुपालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी एसडीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराएं। प्रशासन ने यह कदम कोरोना महामारी को देखते हुए उठाया है।


डीएम ने कहा है कि ट्यूशन फी के अलावा अन्य शुल्क बाद में किस्त के रूप में लिया जा सकता है लेकिन वर्तमान समय कोई भी स्कूल प्रबंधन एक साथ तीन माह का सभी प्रकार का शुल्क नहीं ले सकता है। यदि ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल संचालकों को कहा है कि लॉक डाउन के दौरान बच्चों को व्हाट्सएप, ई मेल, वेबसाइट आदि के जरिए पीपीटी या होमवर्क उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहे। बच्चों को बुक उपलब्ध कराने के लिए स्कूल जिला प्रशासन से वाहनों का पास ले सकता है ताकि घर घर जाकर बच्चों को बुक उपलब्ध कराया जा सके। डीएम ने बताया कि किताब की होम डिलीवरी के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से वाहनों को पास निर्गत किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन एसडीओ से संपर्क कर सकते हैं।


source - Hindustan Times 

अन्य समाचार