संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देख सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी डॉ. योगेंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जहां दान दिया है। वहीं गांव के लोगों के बीच मास्क तथा साबुन का भी वितरण किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके में अधिकांश लोगों के पास आसान तरीके से मास्क उपलब्ध नहीं हुआ करता है। इस कारण चाह कर भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्होंने देवनारायण मुखिया, प्रदीप पासवान, बिदेश्वर मुखिया, बालेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र मुखिया सहित कई लोगों के बीच मास्क तथा साबुन का वितरण कर उन सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने तथा लगातार रूप से हाथ को साबुन से धोते रहने का अनुरोध किया है। बताया कि वह सवेरे से संध्या तक आजकल कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का ही काम करते हैं। बताया प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता देने से उन्हें काफी सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि कम से कम देश में आए संकट के समय उसके द्वारा दिया गया छोटा सा सहयोग भी कुछ लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है। उधर इनके द्वारा बीते कुछ दिनों से लोगों के बीच जाकर मास्क तथा साबुन का वितरण करने और संक्रमण से बचाव हेतु कई तरह के उपाय बताने की लोग सराहना कर रहे हैं।
कोरोना वायरस फैलाने की साजिश को ले नेपाल सीमा पर अलर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस