विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

गोपालगंज : कोरोना के लगातार बढ़ते संकट के बीच शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अंबिका प्रसाद चौधरी ने चिकित्सकों के दल के साथ चनावे मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों को खाने-पीने के सामान की उपलब्धता से लेकर कई बिदुओं की जानकारी लिया। साथ ही कैदियों को कोरोना संकट से लड़ने के लिए आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने के बारे में भी पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान कैदियों से चौदह बिदुओं पर जानकारी ली गई। ताकि कोरोना वायरस महामारी की अवधि में कैदियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाया जा सके।


निरीक्षण के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से कैदियों की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंध का उन्होंने जायजा लिया। कैदियों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया। ताकि आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखने से कैदी इस संक्रमण से मुक्त रह सकें। उन्होंने बताया कि कैदियों को समय-समय पर हाथ धोने से लेकर अन्य बातों की जानकारी भी दी गई। कैदियों को कई अन्य बातों के बारे में बताने के साथ ही उनके भोजन आदि की व्यवस्था के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वर्तमान समय में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति तथा लोगों से समान का उचित मूल्य लेने आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहा है। इसके लिए शहरी इलाके की दुकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है। कारा के निरीक्षण के समय चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार