ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी हुई थर्मल स्क्रीनिग

गोपालगंज : कोविड 19 के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन के अनुपालन के लिए तैनात किए गए पुलिस कर्मियों ने भी शुक्रवार को अपनी जांच कराई। जांच को पहुंचे पुलिस कर्मियों की भी अन्य लोगों के साथ थर्मल स्क्रीनिग की गई। इस बीच किसी में भी कोरोना वायरस का लक्षण नहीं दिखा। अस्पताल में जांच करने पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों के साथ ही आम लोगों ने आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखा। ताकि जांच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

पड़ोसी जिला सिवान में कोरोना पॉजिटिव मामला अचानक बढ़ने से जिले के लोगों की भी चिता बढ़ गई है। सर्दी-जुकाम होने पर लोग अब खुद जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचने लगे हैं। इसके साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों की भी थर्मल स्क्रीनिग कराई जाने लगी है। शुक्रवार को काफी संख्या में पुलिस कर्मी थर्मल स्क्रीनिग कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी इस बात को लेकर आशंकित दिखे कि ड्यूटी के दौरान उनका कई लेागों से जाने-अनजाने में संपर्क होता है। अलावा इसके कई अन्य लोगों की भी सदर अस्पताल में स्क्रीनिग की गई। लेकिन स्क्रीनिग के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस का लक्षण नहीं मिला। स्क्रीनिग की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कर्मी राहत की सांस लेते हुए ड्यूटी पर निकल पड़े।
पुलिस के निशाने पर रहे बेवजह घर से निकलने वाले यह भी पढ़ें
इनसेट
दुबई व भोपाल से लौटे युवकों की भी हुई स्क्रीनिग
गोपागलंज : सदर अस्पताल में शुक्रवार को स्क्रीनिग के लिए दर्जनों लोग पहुंचे। इनमें से दुबई व भोपाल से करीब बीस दिन पूर्व लौटे दो युवकों भी शामिल थे। जांच में दुबई व भोपाल से लौटे दोनों युवकों में भी कोरोना का लक्षण नहीं मिला। जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों युवकों को अभी अपने घर के लोगों से कुछ दिन और पर्याप्त दूरी बनाकर रखने का निर्देश दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार