संवाद सहयोगी, किशनगंज : लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए शहर में गस्त कर रही पुलिस ने तीन युवक को पकड़कर कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह दिल्ली और हरियाणा निवासी तीनों युवक रूईधासा में सड़क पर बेवजह घूमते पाए गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवकों को रोककर जब पूछताछ की, तो युवकों ने बताया कि वे हरियाणा और दिल्ली निवासी हैं और अपने अन्य साथियों के साथ नॉर्थ ईस्ट राज्यों के दौरे पर घूमने के लिए निकले थे। इस बीच अचानक लॉकडाउन हो जाने के कारण वे किशनगंज में फंस गए। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खाद्यान्न वितरण में लॉकडाउन का अनुपालन अनिवार्य : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस