शिवहर। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के निर्देश एवं निजी कोष से तत्काल राहत सामग्री के रूप में साबुन का वितरण शिवहर सहित बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में किया गया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद की ओर से मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी के अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों, विभिन्न कार्यालयों, कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, विभिन्न चौक- चौराहों पर गुजरने वाले एवं तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को साबुन व मास्क दिए गए। जिलाध्यक्ष मो. असद ने लोगों ने लोगों से साफ- सफाई को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की वहीं कहा बार बार हाथ धोएं, अगर बाहर निकलने की खास जरूरत हो तभी निकलें। मास्क लगाना हरगिज न भूलें। वहीं सुरक्षा व लॉकडाउन को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका हम सभी अनुपालन करें। भरोसा दिलाया कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा मौजूदा संकट की घड़ी में देश के साथ हैं। जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अच्छी खबर है अपना जिला अभी कोरोना इफेक्ट से वंचित है। शिवहर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव एवं लॉकडाउन के अनुपालन में सराहनीय काम हो रहा। वितरण में शामिल कांग्रेस जिला महासचिव प्रमोद राय ने लोगों से अपील की कि अभी सारी बातें भूल आपसी सहयोग से कोरोना को हराने का काम करें।
फिजिकल डिस्टेंसिग को लेकर सब्जी बाजार नए जगह पर शिफ्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस