सिवान । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को ले लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च के बाद बाहर से जिले में आए लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में दूसरे प्रदेशों से आए 1775 लोगों को जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों के पंचायतों में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम का गठन कर इन सभी लोगों की मॉनिटिरंग व प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। वहीं 1610 लोगों का दूरभाष व अन्य माध्यमों से भौतिक सत्यापन किया गया है। इसमें शुक्रवार को 165 तथा पूर्व में 1775 लोगों का सत्यापन शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच के 779 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है। इसमें से 686 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। बता दें कि शुक्रवार को 49 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। वहीं 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
सौ से अधिक पीपीई किट की प्रतिदिन है खपत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस