संवाद सहयोगी, लखीसराय : शुक्रवार को कबैया थाना में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह एवं एसडीपीओ रंजन कुमार ने शहर के होटल मालिकों के साथ एक बैठक की। बैठक में एसडीओ ने होटल मालिकों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक है कि इसके संदिग्ध व्यक्तियों को शारीरिक दूरी के साथ क्वारंटाइन सेंटर में तथा संपृष्ठ संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखना जरूरी है। ताकि स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमण से बचाया जा सके। एसडीओ ने होटल मालिकों से कहा कि लखीसराय जिले में अब तक एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड एवं इलाज के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों के ठहराव के लिए होटलों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए एसडीओ ने सभी होटल मालिकों से सरकारी दर पर जिला प्रशासन को होटल उपलब्ध कराने संबंधित सहमति पत्र भरवाया। बैठक में कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा शहर के विभिन्न होटलों के मालिक मौजूद थे।
पंचायतों में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस