लॉकडाउन की वजह से शहर में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। शहर में दो पहिया के साथ-साथ साथ चारपहिया वाहनों की आवाजाही में कमी होने से प्रदूषण भी कम हुआ है। शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 56 फीसद गिरावट आई है । लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में शहर का एक्यूआइ 200 के पार था, जो कि अब घटकर 88 हो गया है। शहर में जिला मुख्यालय होने की वजह से जिले के अन्य प्रखंडों से रोजाना सैकड़ों वाहन शहर में आना-जाना लगा रहता था। लॉकडाउन में तमाम अनावश्यक निजी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर भी बंद होने की वजह से गत 19 दिनों में ऐसे वाहनों की आवाजाही लगभग नगण्य ही रही है। सड़कों पर वाहनों के नहीं चलने के कारण उससे निकलने वाले धूएं कम होने से पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई यह भी पढ़ें
पर्यावरण के जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी आना पर्यावरण के लिए अच्छी बात है। सड़कों पर मोटर वाहनों के कानफोड़ू हॉर्न नहीं बजने के कारण हमें तरह-तरह के पक्षियों के आवाज सुनने को मिल रहे हैं। वाहनों के धुएं से निकलने वाले कार्बन डाइआक्साइड (सीओ-टू), सल्फर डाइआक्साइड (एसओटू) एवं नाइट्रोजन आक्साइड (एनओटू) की मात्रा में कमी आई है। इस वजह से एक्यूआइ कम हुआ है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस