फोटो फाइल : 9 जीपीएल 6 व 7
- गांव से लेकर शहर की गलियों तक में जारी है कोरोना से बचाव की जंग
- पड़ोसी जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से बढ़ाई गई सक्रियता
जागरण संवाददाता, गोपालगंज : पड़ोसी जिले सिवान में कोरोना से संक्रमित और लोगों के मिलने के बाद जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। पुलिस की सक्रियता के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सड़क, बाजार, चौराहा, नुक्कड़ हर जगह सन्नाटा बरकरार है। घरों में कैद रहकर कोरोना को पटखनी देने में हर शख्स प्रशासन का साथ दे रहा है। प्रशासनिक स्तर पर सिवान जिले की सीमा से लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में पहरा बैठा दिया गया है। बाहर आने-जाने वालों से ड्यूटी पर तैनात जवान सवाल-जवाब कर रहे हैं। इस दौरान दवा, इलाज के लिए निकलने वालों को ही कुछ हद तक सहूलियत मिल रही है। अनावश्यक बाहर निकलने पर पुलिस की फटकार सुनकर वापस लौट जाना पड़ रहा है।
परदेसियों की थाली में प्यार उड़ेल रहा कम्युनिटी किचेन यह भी पढ़ें
गुरुवार को भी लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक सन्नाटा छाया रहा। जरूरी कार्यों से ही इक्के-दुक्के लोग घरों से बाहर निकले। अनुमंडलीय अस्पताल व जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द लोगों की थोड़ी बहुत चहलकदमी दिखी। कुछ दवा की दुकानों पर जरूरतमंदों को देखा गया। थावे, उचकागांव व भोरे प्रखंडों में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सात दिन की अवधि बीतने के बावजूद लोग इसके संभावित संक्रमण को लेकर आशंकित हैं। सिवान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी की खबर आने के बाद विशेष तौर पर सिवान जिले की सीमा से लगे इलाकों में लोगों ने सतर्कता और बढ़ा दी गई है। इस बीच यूपी की सीमा से लगा भोरे प्रखंड का इलाका तो सन्नाटे में डूबा हुआ है। यहां स्थानीय लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वैसे जिले में पूर्व में मिले कोरोना पॉजेटिव के तीन मामलों को देखते हुए संबंधित इलाकों के 62 गांवों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। उधर जिला मुख्यालय के किसी भी पथ से होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर है। बेवजह निकलने वाले लोगों को दंडित करने से भी पुलिस हिचक नहीं रही।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस