अररिया। कोरोना को लेकर जारी निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष व पीएचसी स्थित नियंत्रण कक्ष समेत जिला प्रशासन से मिली सूचना के आधार पर सीओ सह नोडल पदाधिकारी कुर्साकांटा, पीएचसी कुर्साकांटा व स्थानीय प्रशासन द्वारा गुरुवार तक अन्य प्रदेश से आये कुल 816 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।इस मामले की जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के आधार पर इस कार्य से संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के सहयोग से 816 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जिसे 21 दिन पूर्ण होने के उपरांत जरूरी निर्देश देते हुये घर भेजना है। जहां शरीरिक दूरी का मेंटेन करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि पूर्व की तुलना में पीएचसी में कोरोना को लेकर जांच कराने आने वाले की संख्या में भी गिरावट आयी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को केवल सात लोगों का स्केनिंग की गई। होम क्वारंटाइन को लेकर बताया कि जो लोग होम क्वारंटाइन में हैं उनका 21 दिन पूर्ण होने के बाद जरूरी एहतियात के साथ घर भेज दिया जायेगा। वहीं राहत आपदा केंद्र को लेकर बताया कि राहत आपदा केंद्र में 4 केंद्र में कुल 21 लोगों को रखा गया है। जिसका मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा मानिटरिग की जाती है। जबकि केंद्र में स्थायी रूप से एएनएम व आशा फेसिलेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
भंगही पंचायत में बाहरी लोगों के प्रवेश पर युवाओं ने लगाई रोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस