खगड़िया। कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहना एक वार्ड सदस्य को मंहगा पड़ गया। इसके बाद भीड़ में शामिल युवकों ने वार्ड सदस्य के घर पर पथराव शुरू कर दिया। इस मामले में चौथम पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य करुआ निवासी ममीना खातून ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही 17 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में वार्ड सदस्य ने कहा है कि 8 अप्रैल को गांव का 20 लड़का एक जगह जुटकर क्रिकेट खेल रहा था। जबकि सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर एकजुट रहने पर पाबंदी लगा दी गई है। जब उन्होंने मना किया तो गांव के ही मु. मिस्टर अली, अल्क्स अली, मोकदर अली सहित अन्य 17 आरोपित ईंट-पत्थर से घर पर हमला कर दिया। सभी लोग डर से घर में आकर छिपे, तो आरोपितों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे घर की खिड़की व दरबाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर पथराव खत्म हुआ। पुलिस को देखकर सभी आरोपित भागने में सफल रहा। इधर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लॉकडाउन को लेकर ग्रामीण पथों को भी किया गया सील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस