अवैध बालू लादते लोडर व ट्रकों को पकड़ा

भोजपुर। पुलिस एवं खनन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हरामपुर गांव में अवैध खनन कर रखे गए स्टॉक बालू को लादते हुए  लोडर तथा बालू लदी दो ट्रकों को पकड़ लिया। खनन विभाग ने अवैध खनन करने को ले सुसंगत धाराओं के तहत स्थानीय थाना में चालक तथा गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस एवं खनन विभाग के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं खनन विभाग को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ बालू माफिया लॉकडाउन होने के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन कर ट्रक पर लोड कर दूसरे जगहों पर भेजने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल से दो बालू लदी ट्रकों एवं एक लोडर जब्त कर लिया है। बता दें कि विगत कई दिनों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू उत्खनन का कार्य जोर- शोर से किया जाता था। छापेमारी का नेतृत्व खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। जिसमें खनन विभाग के कर्मचारी तथा बिहार पुलिस एवं सैप के जवान शामिल थे।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार