लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड के काजीटोला गांव की कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला के परिवार के सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह लोगों का कोरोना वायरस की जांच को लेकर बुधवार की शाम दोबारा भीटीएम किट (स्वाव टेस्ट किट) से स्वाव लेकर जांच के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस बार जांच में कोरोना वायरस निगेटिव पाए जाने पर सभी लोगों को घर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि मुंगेर के कोरोना वायरस पॉजिटिव मृत युवक के संपर्क में रहने वाले उसके संबंधी सूर्यगढ़ा प्रखंड के काजीटोला गांव के एक ही परिवार के सात लोगों को कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए 27 मार्च को एनएमसीएच पटना भेजा गया था। जिसमें एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई। शेष छह लोग की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला को एनएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है। शेष छह लोगों को भी एनएमसीएच में ही रखा गया था। परंतु कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला को छोड़कर अन्य सभी छह व्यक्ति एक निजी एंबुलेंस किराए पर लेकर एनएमसीएच पटना से घर के लिए चल दिए। इसके बाद जिला प्रशासन ने लखीसराय रेलवे पुल के समीप उसे अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। दोबारा जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस निगेटिव पाए जाने पर सभी लोगों को घर भेज दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस