मुखिया ने मास्क और साबुन का किया वितरण

मुंगेर। प्रखंड के बनगामा पंचायत के मुखिया भीम मंडल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गुरुवार को पंचायत के लोहरा वार्ड नंबर 06, बनगामा वार्ड नंबर 08, 09, 10, 11 और धायपोखर गांव में दो हजार लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। वितरण करते हुए मुखिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की करोना एक संक्रामक बीमारी है, जो एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इस लिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहकर शारीरिक दूरी बनाए रखें। मुखिया ने कहा कि लोगों में संक्रमण न फैले इसके लिए पंचायतों में मास्क और साबुन का वितरण किया गया। मुखिया ने लोगों से मास्क पहनने और साफ-सफाई के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रहने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी मुन्ना कुमार, वार्ड सदस्य अनिल साह, शिवदानी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार