बक्सर : दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात से जुड़े रहस्य परत दर परत खुल रहे हैं। इस जमात से जुड़े नए तथ्य का खुलासा हुआ है। तब्लीगी जमात में शामिल कई लोग फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। कृष्णाब्रह्म थाने की जांच में यह बात सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बक्सर के जिस व्यक्ति के तब्लीगी जमात में शामिल होने की सूचना दी थी, वह कभी दिल्ली गया ही नहीं था।
एनआइए ने तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के मोबाइल नंबर के आधार पर उन्हें ट्रैस किया था और उसी आधार पर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना अंतर्गत बड़का ढकाइच के युवक के वहां जाने की जानकारी दी थी। बक्सर पुलिस ने जब इसकी जांच की तो यह सिम से जुड़े फर्जीवाड़े का मामला निकला। जानकारी के अनुसार बड़का ढकाइच गांव के युवक के नाम पर एक सिमकार्ड लिया गया। उस सिमकार्ड का लोकेशन तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के दौरान वहां का मिला। इस आधार पर एनआइए ने उक्त नाम-पता का सत्यापन कराने के लिए स्थानीय पुलिस से जानकारी मांगी। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त युवक कभी दिल्ली गया ही नहीं है। युवक किसी तरह के कागजात भी किसी को देने से इंकार कर रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि कौन फर्जी सिमकार्ड उपयोग कर तब्लीगी जमात में शामिल हुआ? पुलिस ने बताया कि जिस युवक के नाम पर सिमकार्ड दिल्ली में चल रहा था, वह युवक दिल्ली नहीं गया है। युवक ने यह भी बताया कि उसने इस नंबर का इस्तेमाल कभी नहीं किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस