बिहार के लिए बिल गेट्स की एक और बड़ी मदद, 15 हजार कोरोना टेस्‍ट किट भेजे।

09 Apr, 2020 12:21 PM | Saroj Kumar 1320

कोरोना से प्रभावित बिहार की मदद के लिए तमाम नेता और केंद्र सरकार लगे हुए है, लगातार केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राहत कोष की घोषणा हो रही है। आम आदमी भी अपनी सेवाएं देने में पीछे नहीं है।  मगर इन लोगो के अलावा दूनिया के सर्वाधिक अमीर लोगो में से एक एवं 'माइक्रोसॉफ्ट' (Microsoft) के संस्‍थापक बिल गेट्स (Bill Gates) भी बिहार के मदद के लिए आगे आए हैं। उसकी संस्‍था 'बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन' (Bill & Milinda Gates Foundation) ने बिहार को 15 हजार कोरोना टेस्ट किट (Corona Test Kit) दिए हैं। ये किट बुधवार को सीधे सिंगापुर (Singapur) से पटना (Patna) लाए गए।


बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना टेस्‍ट किट बुधवार की दोपहर में पटना पहुंचे। ये किट सिंगापुर से मुंबई और लखनऊ होते हुए पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पहुंचे। स्वास्‍थ्य विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार के अनुसार बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से संकट की घड़ी में यह एक बड़ी सहायता है। स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने इसके लिए बिल गेट्स के फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।


आपको बता दे इससे पहले भी बिल गेट्स की संस्‍था बिहार को पहले भी कई बार मदद दे चुकी है। बिहार में गरीबी व कुपोषण के खिलाफ उनकी संस्‍था लगातार मदद करती आई है। बिल गेट्स भी कई बार बिहार आकर कई गांवों में जाकर हालात देख चुके हैं। वे मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी कई बार मिल चुके हैं।


 

अन्य समाचार