- शारीरिक दूरी बनाए रखने को बैंक कर्मी कर रहे जागरूक
संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज): लॉकडाउन के दौरान कामगारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता देख सरकार द्वारा पेंशनधारियों एवं प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों के खाते में राशि भेजी गई है, जिसकी निकासी के लिए इन दिनों क्षेत्र के बैंक शाखाओं एवं सीएसपी केंद्रों पर महिला व पुरूष खाताधारकों की लंबी कतारें लग रही है। इस दौरान खाताधारकों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किए जाने से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती व बैंक कर्मियों के द्वारा जागरूक किए जाने का असर दिखने लगा है।
नेपाल में फंसे किशनगंज के 15 बच्चे यह भी पढ़ें
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा तैयबपुर में बैंक कर्मियों के अथक प्रयास से खाताधारकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते देखा गया। मौके पर शाखा प्रबंधक पंकज ठाकुर ने बताया कि जन-धन खाताधारक महिलाओं के खाते में पांच सौ व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई, निशक्तता, मुख्यमंत्री वृद्धजन व विधवा पेंशन धारियों के खाते में तीन माह का 12 सौ रुपये सरकार द्वारा दिया गया है। जिसकी निकासी के लिए दो दिनों से बैंक में अधिक भीड़ लग रही है। खाताधारकों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने साथ लॉकडाउन का पालन करने की अपील किया जा रहा है। कई दफे लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया बावजूद लोग पालन करते नहीं दिखे। जबकि बैंक के अंदर भुगतान के दौरान एक मीटर की दूरी पर पैंसिल से बनाए गए घेरा के अंदर खाताधारकों को खड़ा कर बारी-बारी से राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस दौरान शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मियों के द्वारा खाताधारकों को कोरोना वायरस के रोकथाम एवं इसके बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मुंह एवं नाक को मास्क से ढंकने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, खाना खाने से पहले साबुन या हैंडवॉश से हाथ धोने व लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया गया
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस