बिहारशरीफ। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए अब दवा दुकानदारों से भी मदद ली जाएगी। इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन ने दवा दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में दवा दुकानदारों को कहा गया कि यदि आपके पास कोई भी मरीज खांसी, सर्दी, बुखार की दवा लेने पहुंचे और उसमें कोरोना जैसे किसी तरह के संक्रमण का लक्षण दिखे तो तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दें या फिर उसका मोबाइल नम्बर लेकर सूचित करें। सीएस डॉ राम सिंह ने कहा बैठक के दौरान जिले के तमाम पीएचसी प्रभारियों को भी निर्देश किया कि वे लोग भी अपने-अपने इलाके में खांसी, सर्दी व बुखार से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच जरूर कराएं, ताकि यह पता चल जाए कि उनमें कोरोना का लक्षण है या नहीं। सीएस ने कहा कि सरकार का जारी एडवाइजरी के बाद इस तरह का आदेश लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि आज से जिले के तमाम प्रखंडों व पंचायतों में प्रचार वाहन लोगों को जागरूक करेंगे कि यदि किन्हीं को खांसी, सर्दी या बुखार हो जाए तो वे डॉक्टर से संपर्क करें ताकि सही समय पर उनका उचित इलाज हो सके। बैठक में सभी पीएचसी प्रभारी के अलावा सभी दवा दुकान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राहत सामग्री वितरण के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की जांच को एसपी पहुंचे बड़ी पैठना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस