शिवहर। कोरोना एवं लॉकडाउन संबंधी जागरूकता को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने एक अनोखी पहल की है। जिलेवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन में सभी घरों में कैद हैं जिसकी अहम जरूरत है। इस दौरान कोरोना संबंधी जागरूकता पर केंद्रित तीन मिनट का ऑडियो/ वीडियो संवाद क्लीप बनाने की अपील की है। जिसे व्हाट्स ऐप 9504747488 पर भेजना है। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम परीक्षणोपरांत सर्वश्रेष्ठ तीन सर्वश्रेष्ठ ऑडियो/ वीडियो का चयन करेगी। जिसका उपयोग कोरोना वायरस से बचाव को चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में किया जाएगा।
वहीं दूसरे चरण में ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के सभी इच्छुक लोग, छात्र एवं छात्राएं भी हिस्सा ले सकेंगे। अपनी कला प्रतिभा का परिचय देते हुए कोरोना से जागरूकता संबंधित पेंटिग उक्त व्हाट्स ऐप नंबर भेज सकते हैं। जिसमें बेहतर पेंटिग का उपयोग जागरूकता के लिए बनाए जा रहे होर्डिंग्स वह फ्लैक्सी में किया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ पेंटिग को 2 हजार 500 रुपये पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे। अन्य लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले को आगाह किया गया है कि दिए गए नंबर पर कॉल न करें। साथ ही यह अपील भी कि कोरोना और लॉकडाउन को लेकर हर जिलावासी अपने आसपास लोगों को जागरूक करें इस संकल्प के साथ कि शिवहर ने ठाना है कोरोना को बचाना है।