लॉकडाउन का उल्लंघन की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद प्रशासनिक स्तर से और सख्ती बरती जाने लगी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जिले के सभी सीमाओं को सील कर वहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का पहरा लगा दिया गया है। अधिकारियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे सिर्फ खाद्यान्न सामग्री से जुड़े वाहनों को ही जिले में आने व बाहर जाने की अनुमति देंगे। इस दौरान वे तलाशी लेकर भलिभांति सुनिश्चित हो लेंगे कि मालवाहक वाहन में चालक व क्लीनर के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति सवार न हो। अगर सवार मिले तो उन्हें तत्काल हिरासत में लें। वहीं, दूध बिक्री से जुड़ी दुकानें भी अब रात आठ बजे तक खुली रहेंगी।
डीएम-एसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत आदेश में जिले की सीमा से जुड़े एक दर्जन स्थानों पर बैरियर लगा वहां पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। कोचस थाना क्षेत्र के हरिहर डिहरा गांव के पास सासाराम-बक्सर पथ की बजाए उसके दो किलोमीटर आगे भगतगंज के पास लगाया गया बैरियर पूरी तरह सूना रहा। बैरियर नीचे रहने की बजाए उठा रहा। अधिकारियों की गाड़ी खासकर शहरों में घूमते दिखी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को मुकाम तक पहुंचाने में कर्मी व अधिकारी काम कर रहे हैं। सासाराम के अलावा डेहरी, बिक्रमगंज समेत अन्य स्थानों के बाजारों की अधिकांश दुकानें भी बंद रही। आवश्यक सेवाओं को छोड़ तमाम चीजों के दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ दवा, सब्जी व किराना दुकानों को खोला गया था। सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगी रही। जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई। डीएम पंकज दीक्षित व एसपी सत्यवीर सिंह, एसडीएम राजकुमार गुप्ता समेत अन्य आला अधिकारी पूरे दिन रहे लॉकडाउन अनुपालन का जायजा लेते रहे। सुरक्षा र्मियों ने बाइक चलाने वालों की भी खैरियत ली। पोस्ट अॉफिस चौक, करगहर रोड मोड़, धर्मशाला चौक समेत अन्य स्थानों पर चेकिग लगा लॉकडाउन का उल्लंघन व बगैर हेलमेट चलाने वाले बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। वहीं, अधिकारी भी रौजा रोड, रेलवे स्टेडियम समेत भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र के दुकानों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने में परेशान रहे। हालांकि रौजा रोड की कुछ दुकानों पर अब भी भीड़ बढ़ने से इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
डीएम ने बताया कि मुख्य सचिव से मिले निर्देश के आलोक में जिले के एक दर्जन स्थानों को चिह्नित कर उसे सील करने का कार्य किया गया है। जिससे कि लोगों की आवाजाही पर रोक रहे। इसके अलावा सुधा मिल्क पार्लर व अन्य कॉम्फेड की दुकानें भी अब रात आठ बजे तक खुली रहेंगी। पहले शाम छह बजे तक ही खुली रखने का निर्देश दिया गया था। इन स्थानों पर सीमा को किया सील :
थाना क्षेत्र स्थान
चेनारी खुर्माबाद फोर लेन व लॉजी पुल
परसथुआं परसथुआं चौकी
कोचस हरिहर डिहरी
डेहरी गैमन पुल
इंद्रपुरी इंद्रपुरी कैंप
नासरीगंज दाऊदनगर-नासरीगंज पुल
कच्छवां कंचन टोला
दावथ मलियाबाग
बिक्रमगंज मोहिनी पेट्रोल पंप
दिनारा कौआखोंच